Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूरो फुटबॉल कप का नया चैंपियन बना स्पेन, रचा इतिहास

- 2-1 से इंग्लैंड को हराया 

- जर्मनी का रिकॉर्ड तोड़कर बना बादशाह 

- प्रभात कुमार

यूरो फुटबॉल कप का नया चैंपियन बना स्पेन, रचा इतिहास

स्पेन यूरो फुटबॉल कप का बादशाह बना। रविवार की देर रात बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में स्पेन ने चौथी बार यूरो कप जीता। इसके साथी उसने जर्मनी को अब इसे छोड़ दिया है। यूरो कप के इतिहास में तीन बार इस कप को जीतने का रिकॉर्ड जर्मनी के नाम था। जिसे स्पेन ने 2012 में बराबरी कर लिया था। अब कोई 12 साल बाद वह सबसे आगे निकल गया है। बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में यूरो फुटबॉल कप पर स्पेन की टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर एक इतिहास रच दिया। वह यूरो कप चार बार जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। यूरो कप का एडिशन था। यह मुकाबला सबसे पहली बार 1960 में खेला गया था और इसका पर पहले कब्जा सोवियत यूनियन ने जमाया था लेकिन 1964 में पहली बार स्पेन की टीम विजेता बनी थी और स्पेन ने लगातार 2008 और 2012 में इस कप पर कब्जा जमाया। यूरो कप फीफा के बाद फुटबॉल का सबसे बड़ा मुकाबला है। प्रतियोगिता का इंतजार फुटबॉल प्रेमियों को 4 सालों तक रहता है। कहां जा सकता है कि यूरोप यूरोप फुटबॉल का मक्का है और यहां यह मुकाबला यहां महामुकाबला से काम नहीं।

रविवार को देर रात खेलेगा इस मुकाबले में सबसे बड़ा रोमांस उसे समय पैदा हुआ, जब इंग्लैंड की ओर से कोल पामर ने 73 वें मिनट में स्पेन के निको विलियम के गोल को उतारते हुए इस खेल में सनसनी पैदा कर दी। 90 मिनट के इस मुकाबले में खेल खत्म होने के 4 मिनट पहले मिकेल ओयारजाबल ले सब्सीट्यूट प्लेयर के रूप में खेलते हुए स्पेन की ओर से दूसरा गोल दाग अंतिम समय में बढ़त दिला दी और उनके प्रयास से यह बाजी स्पेन के पक्ष में गई। मालूम हो कि इंग्लैंड की टीम के लिए बेहद मायूसी का दिन रहा। लगातार दूसरी बार फाइनल में हारी। 2020 में इस कब के मेजबानी के बावजूद इटली से हार गई थी। वैसे इंग्लैंड ने इस वर्ष सेमीफाइनल में नीदरलैंड को हराया था और दो एक से या मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंची थी। उसके शानदार मुकाबला को देखते हुए फाइनल जीतने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन स्पेन ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया। मालूम हो कि प्रतियोगिता में 24 टीमों ने हिस्सा लिया था। छह ग्रुप बने थे सबसे सफल टीम स्पेन रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ