Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किशोरियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने को 'सपने हमारे' कार्यक्रम

 - पटना में महिला नेतृत्व पर प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन  - डुमरी और बंदरा प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मीना मंच को मजबूत करने का काम करेंगी प्रखंड व कलस्टर को-ऑर्डिनेटर

किशोरियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने को 'सपने हमारे' कार्यक्रम

पटना। कुर्जी स्थित सेवा केंद्र में गुरुवार को मंत्रा 4 चेंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। मंत्रा के नीरज दास गुरु ने महिला प्रतिभागियों को मीना मंच और बाल संसद के गठन व उसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स पर्सन उर्मिला ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम के अंतर्गत '‍सपने हमारे' कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाने के गुर सिखाए। जिला समन्वयक संतोष सारंग ने शिक्षा के अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

कार्यशाला में दो जिलों - मुजफ्फरपुर व शिवहर के एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ये सभी प्रशिक्षणार्थी जेंडर, पितृसत्ता व समाजीकरण पर ट्रेनिंग पाकर शिवहर के डुमरी और मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मीना मंच की मजबूती पर काम करेंगी। बता दें कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला 17 सितंबर को शुरू हुई थी, जिसमें मंत्रा 4 चेंज की अनुभूति, शालिनी, खुशी, उर्मिला, विशाल पांडेय, संतोष सारंग, सुधीर सिंह आदि ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया। मौके पर ज्योति महिला समाख्या की सचिव सीता कुमारी, सृष्टि महिला समाख्या की प्रतिनिधि, रामशीला कुमारी, रागिनी कुमारी आदि मौजूद थीं। प्रशिक्षणार्थियों में अंजलि देवी, रूपा कुमारी, सुलेखा कुमारी, इंदू देवी, मेघा कुमारी, अंकिता कुमारी, माधुरी मिश्रा, रूबी शाही, लक्की कुमारी, सोनी कुमारी आदि प्रमुख रूप से शामिल थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ