- बीडीओ व बीइओ ने मीना मंच के इस आयोजन की सराहना की
- मुजफ्फरपुर के बंदरा स्थित पांच स्कूलों में भी मना दिवस
शिवहर/मुजफ्फरपुर. शनिवार को शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय केवला डुमरी एवं आदर्श मध्य विद्यालय नयागांव में मीना मंच के नेतृत्व में 'दादा-दादी, नाना-नानी दिवस' समारोह का आयोजन किया गया। बीडीओ अरुण कुमार सिंह व बीइओ नवल किशोर ने केवला डुमरी स्कूल में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बीईओ आदर्श मवि नयागांव भी गये। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम स्कूल व ग्रामीणों के बीच के रिश्ते को मजबूत करेंगे।
स्कूल के बच्चों ने दादा-दादी और नाना-नानी के स्वागत में गीत प्रस्तुत किए। 'बोझिल से बस्ते में कहां है हमारी खुशी' कविता का पाठ किया एवं नृत्य प्रस्तुत किये। छात्र-छात्राओं द्वारा बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर दादी-नानी एवं छात्र-छात्राओं के हाथ से बनाए गए सामान की प्रदर्शनी लगाई गयी। समुदाय को स्कूल से जोड़ने को लेकर यह कार्यक्रम मंत्रा4चेंज व सृष्टि महिला समाख्या की पहल पर किया गया। मंत्रा 4 चेंज की उर्मिला कुमारी एवं जयदेव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के नाम हैं - स्वाति, सूरज, मौसम, अनीता, जयप्रिया, रूही, राजनंदिनी, आराध्या, अफजल, प्रियम, आशुतोष, रूचि, रोशनी आदि.
इस मौक़े मवि केवला डुमरी के एचएम विजय नारायण ठाकुर एवं मवि नयागांव के एचएम शिवजी झा ने संबोधित किया। इस अवसर पर बीआरपी दिनेश कुमार सिंह, शिक्षक कमोद कुमार, राजकुमार साहू, रंजू कुमारी, गुलशन प्रवीण, विजय शंकर, मनोज ठाकुर, बीसी रामशीला कुमारी, सीसी इंदू कुमारी, मेघा कुमारी, रूबी शाही, अंशु कुमारी आदि मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर के बंदरा स्थित पांच स्कूलों में मना दिवस
उधर, मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड में शनिवार को पांच स्कूलों में दादा-दादी नाना-नानी दिवस समारोह मनाया गया। ये स्कूल हैं - राजकीय मध्य विद्यालय हरपुर, मध्य विद्यालय जरंगी, मध्य विद्यालय सोमनाही, उच्च विद्यालय पटसारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआरा.


0 टिप्पणियाँ